Advertisement
सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
सिमडेगा : रांची खेलगांव में आयेाजित अभिव्यक्ति युवा महोत्सव में हुए सुगम संगीत प्रतियोगिता में राज्य में तीसरा स्थान पाने वाले संतपीयूस इंटर कॉलज रेंगारीह के दल को मिला. कॉलेज के इस सफलता पर कॉलेज के प्राचार्य फादर अंथ्रेस सोरेंग ने हर्ष प्रकट किया. उन्होंने विजयी प्रतियोगिता का रेंगारीह विद्यालय परिसर में पहुंचने पर स्वागत […]
सिमडेगा : रांची खेलगांव में आयेाजित अभिव्यक्ति युवा महोत्सव में हुए सुगम संगीत प्रतियोगिता में राज्य में तीसरा स्थान पाने वाले संतपीयूस इंटर कॉलज रेंगारीह के दल को मिला. कॉलेज के इस सफलता पर कॉलेज के प्राचार्य फादर अंथ्रेस सोरेंग ने हर्ष प्रकट किया. उन्होंने विजयी प्रतियोगिता का रेंगारीह विद्यालय परिसर में पहुंचने पर स्वागत किया.
इसी के साथ ही जिला समन्वयक डमरूधर दास, सत्यव्रत ठाकुर को भी बुके व स्मृति चिह्न् देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर फादर अंथ्रेस ने मनन चिंतन करने के बाद अगर किसी भी क्षेत्रो में कार्य करेंगे तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी. यहां पर मुख्य रूप से समन्यवक डमरूधर दास तथा सत्यव्रत ठाकुर ने भी अपने विचारों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया.
सफल हुए टीम में मुख्य रूप से निरल लकड़ा, योजीन मिंज, अमृत सोरेंग, फेजियन डुंगडुंग, अनुज तिर्की शामिल थे. यहां पर फादर बेंजामिन डुंगडुंग, अगुस्टीना आशा लकड़ा, राकेश मिंज, ऐलिस कुल्लू, रोहित डुंगडुंग, दिव्या खेस आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement