14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को स्वावलंबी बनायें

कोलेबिरा. प्रखंड के स्थानीय स्टेडियम में मंगलवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख शांतिमुनि देवी एवं जिला पार्षद दीपशिखा कुमारी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. विदित हो कि जेएसएलपीएस संस्था के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के मुख्य उद्देश्यों को […]

कोलेबिरा. प्रखंड के स्थानीय स्टेडियम में मंगलवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख शांतिमुनि देवी एवं जिला पार्षद दीपशिखा कुमारी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

विदित हो कि जेएसएलपीएस संस्था के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के मुख्य उद्देश्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस संस्था में गरीब, असहाय, विकलांग आदि महिलाओं को समूह बना कर उन्हें बचत एवं आजीविका कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

इस संस्था द्वारा कोलेबिरा में अभी तक लगभग 206 महिला समूहों को संचालित किया जा रहा है. इन्हें बकरी पालन, लाह खेती, सब्जी की खेती, श्रीविधि द्वारा आलू की खेती आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है. मुख्य अतिथियों ने आजीविका मिशन संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र में काफी दिनों से ऐसे संस्था की जरूरत थी जो गरीबों को जागरूक करते हुए उन्हे स्वावलंबन की ओर ले चलें. मौके पर मुखिया अनुपम बेक, संस्था प्रमुख मेरी कुल्लु, नम्रता कुमारी, गौतम महतो, पंकज, दयानंद, रवि, अमित आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें