सिमडेगा. झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया. लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर कुल 32 मामलों का निष्पादन किया गया. साथ ही 19 लाख, 11 हजार. 641 रुपये पर समझौता हुआ. मामलों के निष्पादन के लिए कुल तीन बेच का गठन किया गया था. बताया गया कि वैवाहिक संबंधित कुल 25 मामले रखे गये, जिसमें चार मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं चेक बाउंस से संबंधित कुल 102 मामले रखे गये थे, जिसमें 10 मामलों का निष्पादन किया गया. बैंक से संबंधित पांच में से दो मामलों का निबटारा हुआ. वहीं समझौता योग्य 17 आपराधिक मामलों में 12 मामलों का निष्पादन किया गया. प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने बताया कि विशेष लोक अदालत में विभिन्न श्रेणी के कुल 156 मामले रखे गये थे. इन मामलों के निष्पादन के लिए गठित बेंचों में न्यायिक पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं को प्रतिनियुक्त किया गया था.
दर्जनों लोगों ने ली झामुमो की सदस्यता
बानो. बानो में झामुमो ने सदस्यता अभियान चलाया. मौके पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दल से जुड़े लोगों ने भी झामुमो का दामन थामा. इस अवसर पर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, झामुमो खूंटी जिला संयोजक मंडली प्रमुख ज़ुबैर अहमद, सिमडेगा जिला संयोजक मंडली सदस्य मोहम्मद शफीक खान, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली, मोहम्मद शाहिद, जिप सदस्य बिरजो कंडूलना, तनवीर हुसैन, अमित बडिंग आदि ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत किया. विधायक ने झामुमो की सदस्य ग्रहण करने वाले सभी लोगों को बधाई दते हुए कहा कि झामुमो को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. सदस्यता ग्रहण करने वालों में जगदीश बागे, सोमवारी कैथवार, दुलार बा, असीम सुरीन, प्रमोद लुगून, जीवन मसीह जोजोवार, लेवनी सुरीन, असरिता भेंगरा, ग्लोरिया बारला, मनुएल डांग, तनवीर आलम, रेयड़ बडिंग, आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है