Advertisement
हमने लेवी के पैसे नहीं दिये: अरविंद
सिमडेगा : पुलिस ने बुधवार को एक स्कॉरपियो वाहन जब्त किया था. जिसमें से दो लाख 16 हजार रुपये बरामद किये गये थे. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीन लोगों में दो पीएलएफआइ के थे और बरामद राशि लेवी के थे जिसे अरविंद सोरेंग ने दी […]
सिमडेगा : पुलिस ने बुधवार को एक स्कॉरपियो वाहन जब्त किया था. जिसमें से दो लाख 16 हजार रुपये बरामद किये गये थे. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीन लोगों में दो पीएलएफआइ के थे और बरामद राशि लेवी के थे जिसे अरविंद सोरेंग ने दी थी.
किंतु इधर अरविंद सोरेंग का कहना है कि हमने उक्त पैसे को लेवी के रूप में नहीं दिया था. यह आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा कुटंगिया में एक पुल का निर्माण कराया जा रहा है. जिसे एनआरइपी से संविदा के माध्यम से लिया गया है. गिरफ्तार दिनेश मांझी व किशुन पेटीदार हैं. 16 दिसंबर को विभाग द्वारा चेक के माध्यम से भुगतान किया गया था. उसमें से पुल की ढलाई के लिये 2,16000 रुपये उक्त दोनों को 30 दिसंबर को दिया था.उसी दिन पुलिस ने स्कॉरपियो व पैसे को जब्त कर उक्त दोनों को थाने ले आयी.
श्री सोरेंग ने यह भी कहा है कि थाना में थाना प्रभारी को वस्तु स्थिति से अवगत कराया था. किंतु इसके बाद भी उक्त पैसे को लेवी का पैसा करार दे दिया गया. उक्त राशि पुल निर्माण के लिये था. इसकी पुष्टि विभागीय अभियंता, मजदूर एवं आपूर्तिकर्ताओं से भी की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement