कोलेबिरा में आर्केस्ट्रा कार्यक्रमफोटो फाइल:1एसआइएम:8-गीत प्रस्तुत करते.प्रतिनिधिकोलेबिरा. नववर्ष के स्वागत एवं क्रिसमस पर्व को लेकर प्रख्ंाड स्टेडियम में नवचेतना परिवार रणबहादुर सिंह कोलेबिरा की ओर से आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन कोलेबिरा के मुखिया अनुपम बेक ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर विशाल आर्केस्ट्रा के ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. गायक पवन, पंकज ने बेवफा सनम देले धोखा रे तोर से मोर सिगरेट अच्छा़़़़़़़़़़़़़ सुनी, मुनी, रीता, जुली सब से भेंटालो रे आदि गान गाकर लोगो को झूमने पर विवश कर दिया. इसके अलावे सतिश, राजू, मीना, नेहा ने भी अपने गायन से लोगों का दिल जीत लिया. वहीं डांसरों ने अपने डांस से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. डॉली, बॉबी, सोनम और राजा ने अपने डांस से खूब वाहवाही लूटी. नववर्ष पर आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की काफी भीड़ देखी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपेश पंडा, अमित, सूरज, प्रशांत, जगदीश, अनमोल, राहुल, अभिजीत, मोन्टी, विवेक कुमार, नरेन्द्र, विष्णू सोनी, मनोज कुमार, योगेश सोनी, कासिफ, बसंत, संदीप, जितेन्द्र, सुमित, बंटी, नीरज, सचिन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
BREAKING NEWS
बेवफा सनम देले धोखा… गीत पर झूमे श्रोता
कोलेबिरा में आर्केस्ट्रा कार्यक्रमफोटो फाइल:1एसआइएम:8-गीत प्रस्तुत करते.प्रतिनिधिकोलेबिरा. नववर्ष के स्वागत एवं क्रिसमस पर्व को लेकर प्रख्ंाड स्टेडियम में नवचेतना परिवार रणबहादुर सिंह कोलेबिरा की ओर से आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन कोलेबिरा के मुखिया अनुपम बेक ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर विशाल आर्केस्ट्रा के ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement