फोटो फाइल:22एसआइएम:5-कार्यक्रम में उपस्थित लोगप्रतिनिधिसिमडेगा. घोचोटोली स्थित एन डब्ल्यू जीइएल चर्च परिसर में युवा संघ के तत्वावधान में क्रिसमस गैदरिंग हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पादरी अमरजुस एक्का उपस्थित थे. पादरी श्री एक्का ने चरनी को आशीष तथा प्रार्थना सभा संपन्न करायी. कार्यक्रम का उदघाटन पादरी श्री एक्का ने केक काट कर एवं चरनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर संडे स्कूल के विद्यार्थियों एवं युवा संघ के मंडली द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.बच्चों द्वारा क्रिसमस गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया. संत जोंस स्कूल बच्चों ने नाटक व गीत प्रस्तुत किया गया. अमित बड़ाइक ने लतीफों व गीत से उपस्थित लोगों का मनमोह लिया. कार्यक्रम में मंडली के चेयरमैन नेलसन बरवा, सचिव सतीश टोप्पो, वार्ड आयुक्त सिलविना लकड़ा, ओलिवर लकड़ा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अनूप असीम तिग्गा व गुंजन लकड़ा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन लकड़ा, प्रशांत लकड़ा, विभव लकड़ा, नाहुन मिंज, अर्पण बाड़ा, एलिमा लकड़ा, बरखा लकड़ा, सोनी कुजूर, सिलवंती लकड़ा, दिव्या मिंज आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.आराधना 24 कोजीइएल चर्च घोचोटोली में क्रिसमस के अवसर पर अराधना 24 दिसंबर को संध्या छह बजे से किया जायेगा. 25 दिसंबर को प्रात: सात बजे से विशेष आराधना किया जायेगा. इस अवसर पर पादरी अमरजुस एक्का मुख्य अनुष्ठाता के रूप में उपस्थित रहेंगे.
एनडब्ल्यू जीइएल चर्च में क्रिसमस गैदरिंग
फोटो फाइल:22एसआइएम:5-कार्यक्रम में उपस्थित लोगप्रतिनिधिसिमडेगा. घोचोटोली स्थित एन डब्ल्यू जीइएल चर्च परिसर में युवा संघ के तत्वावधान में क्रिसमस गैदरिंग हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पादरी अमरजुस एक्का उपस्थित थे. पादरी श्री एक्का ने चरनी को आशीष तथा प्रार्थना सभा संपन्न करायी. कार्यक्रम का उदघाटन पादरी श्री एक्का ने केक काट कर एवं चरनी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement