22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 किलो महुआ जावा जब्त कर नष्ट किया गया

200 किलो महुआ जावा जब्त कर नष्ट किया गया

कोलेबिरा. लचरागढ़ पंचायत अंतर्गत कोंबाकेरा में अवैध महुआ शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग के एसआइ राजीव नयन व कोलेबिरा थाना के एएसआइ हिंदू उरांव के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान में 200 किलो महुआ जावा जब्त कर नष्ट किया गया. मौके पर महुआ शराब विक्रेताओं को शराब नहीं बनाने की हिदायत दी गयी. साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अवैध देसी शराब सेहत के लिए हानिकारक है. शराब के सेवन से घर में तनाव की स्थिति पैदा होती है. अक्सर लोग शराब पीने के बाद लड़ाई झगड़ा करते हैं, जिससे घर परिवार में अशांति का माहौल बनता है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब का धंधा छोड़ कर सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं से जुड़ कर आत्मनिर्भर बनें. सरकार गरीबों व आम जनता के विकास के लिए कई सारी जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. अभियान को सफल बनाने में उत्पाद विभाग के कर्मी व पुलिस जवानों ने सहयोग किया.

948 किलो महुआ जावा को नष्ट

सिमडेगा. जिले में अवैध शराब की रोकथाम के लिए लगातार जागरूकता व छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पिछले सप्ताह 13 से 19 तक थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान 948 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया. अवैध शराब बनाने के लिए उपयोग होने वाले बर्तन व भट्ठी को भी नष्ट किया गया है. एसपी सौरभ ने जनता से अनुरोध है कि अवैध शराब की रोकथाम व नशामुक्त समाज के निर्माण में पुलिस का सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें