ठेठइटांगर : आबांपानी जीइएल चर्च परिसर में 24 युवक-युवतियों को दृढ़ीकरण संस्कार कराया गया. मुख्य अनुष्ठाता पादरी बसंत बारला ने अपने संदेश में कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार मिलते ही मनुष्य ईश्वर के करीब पहुंच जाता है. अपने माता-पिता का सहयोगी बन जाता है. उस पर परिवार, समाज के प्रति जवाबदेही बढ़ जाती है.
उन्होंने कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण करने के बाद युवा ईश्वर में अपना विश्वास करते हुए अपने कर्तव्यों को ईमानदारी पूर्वक निभायें. दृढ़ीकरण संस्कार अनुष्ठान में प्रचारक विल्कन सुरीन, एनेम लुगुन, हिराम लकड़ा, नाहुम समद ने सहयोग किया. संस्कार पाने वाले युवक-युवतियों द्वारा पुरोहित को उपहार देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद परिजनों ने युवक-युवतियों को फूल माला पहना कर कर स्वागत किया.