कोलेबिरा : प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड कर्मियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ अखिलेश कुमार ने की. बैठक में प्रखंड की सभी पंचायतों के पंचायत सचिव, कर्मचारी, रोजगार सेवक के अलावा अन्य कर्मियों ने भाग लिया. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि प्रखंड में चल रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें.
अगर आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की कठिनाई हो, तो वे उनसे संपर्क करें. इसके अलावा मनरेगा से संचालित कार्यों की भी समीक्षा की गयी. मौके पर बीपीओ मुकेश कुमार, कनीय अभियंता नितेश कुमार, हृदय नाथ पांडेय, शिबू साहू, इनोसेंट बा, संजय मुकुट बिलुंग के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.