स्वास्थ्य परिवार कल्याण पखवारा पर चर्चा
लक्ष्य प्राप्त नहीं करने पर 40 एएनएम का वेतन रुका
सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक बैठक हुई. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद उपस्थित थे. बैठक में विशेष रूप से 11 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित स्वास्थ्य परिवार कल्याण पखवारा पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी पर विशेष रूप से बल दिया गया. लक्ष्य प्राप्त नहीं करने पर 40 एएनएम के वेतन पर रोक लगा दिया गया.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रसाद ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को कहा कि परिवार नियोजन से संबंधित दिये गये लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें. उन्होंने कहा कि हमारा प्रखंड लक्ष्य से काफी चल रहा है.
ऐसी स्थित लक्ष्य को पूरा नहीं करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. डॉ प्रसाद ने कहा कि परिवार स्वास्थ्य कल्याण पखवारा को सफल बनाना हमारी जिम्मेवारी है. उन्होंने मलेरिया के रोक थाम पर बल देते हुए कहा कि कोई भी क्षेत्र डीडीटी छिड़काव से वंचित नहीं रहे. साथ ही कुआं में ब्लीचिंग पाउडर डालना सुनिश्चित करें.
मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चलाये जा रहे अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी तथा कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डॉ कुमार सौरभ, शशि भूषण सिन्हा के अलावा प्रखंड के सभी एएनएम, एमपीडब्ल्यू व स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.