27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे

सिमडेगा : गरीबी उन्मूलन के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर नालसा स्कीम के तहत विधिक जागरूकता एवं सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. नगर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिमडेगा के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर मेंं मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में […]

सिमडेगा : गरीबी उन्मूलन के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर नालसा स्कीम के तहत विधिक जागरूकता एवं सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. नगर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिमडेगा के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर मेंं मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान जिला जज कुमार कमल, उपायुक्त विप्रा भाल व पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार उपस्थित थे.

मुख्य अतिथि अनुभा रावत चौधरी ने शिविर का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है. बच्चों की पढ़ाई में जरूर ध्यान दें. जो भी परेशानी है, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिमडेगा के कार्यालय में आवेदन दें. आपकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आपको सहायता प्रदान की जायेगी. उन्होंने कहा कि आप अपने अधिकारों को जाने और पहचाने. उपायुक्त विप्रा भाल ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पारदर्शिता के साथ जिला प्रशासन द्वारा जिलावासियों के बीच पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.
जरूरत है कि आप सभी इन सभी योजनाओं का लाभ लें. उन्होंने कहा कि 12 जून से 28 जून तक पंचायत स्तर पर विशेष कैंप आयोजित कर आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रामीणों का गोल्डेन कार्ड बनाया गया. जिला में कुल 54976 लाभुकों का गोल्डेन कार्ड बनाया जा चुका है. उन्होंने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के बारे में भी बताया. प्रधान जिला जज कुमार कमल ने कहा कि विकास के साथ आम लोगों में सामाजिक एवं बौद्धिक विकास होना जरूरी है. सभी लोगों को उनके अधिकार की जानकारी हो.
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि पिछले दो वर्षों में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन को मिली सफलता में जिला वासियों का सराहनीय सहयोग रहा है. जिला प्रशासन द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. एसपी ने कहा कि मानव तस्करी को रोकने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. पुलिस आपकी सेवा के लिये सदैव तत्पर है. कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया.
इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीडीसी अनन्या मित्तल, एडीजे नीरज कुमार श्रीवास्तव, सीजेएम मधुरेश कुमार वर्मा, एसडीजेएम अरविंद कुमार, जेएम प्रथम श्रेणी एसएस तिर्की, मंजीत कुमार साहू, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत प्रसाद, एसडीओ जगबंधु महथा, एसी आलोक कुमार, डीइओ मुक्ति रानी सिंह, डीएसइ उपेंद्र नारायण, सीएस डॉ पीके सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मो शहजाद परवेज के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें