एक से 14 जुलाई तक चलाया जायेगा यक्ष्मा एवं कुष्ठ रोगियों का खोज अभियान
Advertisement
यक्ष्मा व कुष्ठ रोगियों को चिह्नित करें : डीसी
एक से 14 जुलाई तक चलाया जायेगा यक्ष्मा एवं कुष्ठ रोगियों का खोज अभियान सिमडेगा : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त विप्रा भाल ने की. बैठक में समेकित यक्ष्मा एवं कुष्ठ रोगियों की खोज अभियान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. जानकारी दी गयी […]
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त विप्रा भाल ने की. बैठक में समेकित यक्ष्मा एवं कुष्ठ रोगियों की खोज अभियान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
जानकारी दी गयी कि एक जुलाई से 14 जुलाई तक जिले में समेकित यक्ष्मा एवं कुष्ठ रोगियों का खोज अभियान चलाया जायेगा. जांच के दौरान घर के किसी भी सदस्य में ऐसी बीमारी पायी जाती है, तो इलाज के लिए निकटतम स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं अस्पतालों में रेफर किया जायेगा. इलाज के दौरान मरीज का पूरी तरह से ख्याल रखा जायेगा.
उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि भी इसमें अपनी सहभागिता निभायें. बैठक में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एजाज हुसैन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शहजाद परवेज, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सत्यप्रकाश प्रसाद, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement