28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीसीसी पथ निर्माण को पूरा कराने की मांग

जनता दरबार में उपायुक्त से मिले फरियादी सिमडेगा : समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त विप्रा भाल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. कुरडेग प्रखंड के सर्पमुंडा तेतर कोना के ग्रामीणों ने गांव में पेयजल के लिए चापाकल की मांग की. उपायुक्त ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता एवं बीडीओ को स्थल जांच करते हुए आवश्यकतानुसार […]

जनता दरबार में उपायुक्त से मिले फरियादी

सिमडेगा : समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त विप्रा भाल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. कुरडेग प्रखंड के सर्पमुंडा तेतर कोना के ग्रामीणों ने गांव में पेयजल के लिए चापाकल की मांग की. उपायुक्त ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता एवं बीडीओ को स्थल जांच करते हुए आवश्यकतानुसार पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

बोलबा प्रखंड के छप्पलपानी निवासी बुधैन कुमारी ने कन्यादान योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की. उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को विवाहित को योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया. बेहरीनबासा के राजस्व ग्राम कुरमुंडा के ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर मुख्य पथ से भंडार टोली तक 413 फीट प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत अधूरे पीसीसी पथ के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की मांग की.

उपायुक्त ने बीडीओ को सड़क निर्माण कार्य की जांच करते हुए निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. मालसाड़ा निवासी उर्मिला डुंगडुंग ने उपायुक्त को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने की गुहार लगायी. उपायुक्त ने बीडीओ को जांच कर नियमानुसार लाभुक को आवास योजना से अच्छादित करने का निर्देश दिया. कोनबेगी के कृष्णा बड़ाइक ने उपायुक्त को आवेदन देते हुए जमीन मापी कराने की गुहार लगायी. बंगरू तेली टोली के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन सौंपते हुए बताया कि गांव के दबंग व्यक्ति निरभान साहू ने सरकारी चापाकल में मोटर पंप लगा कर सारा पानी अपने उपयोग में ला रहा है.

ग्रामीणों को पानी से वंचित होना पड़ रहा है. उपायुक्त ने बीडीओ को अविलंब जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावे जनता दरबार में राशन कार्ड बनाने, विधवा पेंशन, वृद्धा पेशन, जमीनी मामले व अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त से मुलाकात की. उपायुक्त के साथ जनता दरबार में एसडीओ जगबंधु महथा, जिला जनसंपर्क पदाधकारी एजाज हुसैन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें