बानो : प्रखंड के गोरा नदी टोली स्थित बालू घाट में अपराधियों ने आधा घंटा से अधिक समय तक उत्पात मचाया. अपराधियों के उत्पात से लोग भयभीत हैं. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. अपराधियों ने एक जेसीबी, दो हाइवा व एक डंपर में आग लगा दी. जेसीबी केशव लाल साहू का था.
एक हाइवा नोवामुंडी व दूसरा हाइवा कोलेबिरा व डंपर मनोहरपुर का था. हाइवा व डंपर में बालू लदा था. सभी गंतव्य स्थान की ओर जाने के लिए सड़क किनारे रुके थे. बाकी पांच-छह गाड़ी अगल-बगल खड़ी थी. गाड़ियों को जलाते देख एक हाइवा ड्राइवर गाड़ी को लेकर भागने में सफल हो गया. अपराधियों ने डंपर की टंकी व जेसीबी के तेल टंकी में फायरिंग भी की, फिर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हार्टिंगहोड़े होते हुए जंगल के रास्ते भाग निकले.
घटना को अंजाम देने के क्रम में किसी अपराधी को चोट लगी है. सड़क में खून के धब्बे पुलिस को मिले हैं. घटना स्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. घटना की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस हर संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है.