10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय सीमा के अंदर विद्युतीकरण कार्य को पूरा करें : राहुल पुरवार

सिमडेगा : परिसद भवन में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने जिला में चल रहे विद्युतीकरण कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, कार्यरत सभी एजेंसी को विद्युतीकरण का कार्य समय सीमा के अंदर पूरा करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि जहां भी पावर सब स्टेशन […]

सिमडेगा : परिसद भवन में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने जिला में चल रहे विद्युतीकरण कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, कार्यरत सभी एजेंसी को विद्युतीकरण का कार्य समय सीमा के अंदर पूरा करने का आदेश दिया.

उन्होंने कहा कि जहां भी पावर सब स्टेशन का निर्माण होना है, उसे समय पर पूरा करायें. विद्युतीकरण कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अविलंब संबंधित पदाधिकारी से संपर्क करें. उपायुक्त को भी समस्याओं से अवगत करायें. बिजली के तार ले जाने में पेड़ों की छंटनी करने की अगर आवश्यकता होती है, तो डीएफओ से समन्वय स्थापित कर कार्यों को पूर्ण करायें.

श्री पुरवार ने सौभाग्य योजना के तहत जिले के सभी गांव व टोलों में बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया. कहा कि शहरी क्षेत्र में जितने भी पोल लगायें जा रहे है, वह गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. शिकायत मिलने पर अधिकारी व संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मुख्य रूप से उपायुक्त विप्रा भाल, उपविकास आयुक्त अन्नय मित्तल, एसडीओ जगबंधु महथा, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के अलावा कार्यरत एजेंसी के संवेदक के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें