करंगागुड़ी में डॉ आंबेडकर जयंती पर प्रतियोगिता
मैराथन दौड़ में विजय भोय व अनुप्रिया टोप्पो अव्वल
सिमडेगा : ठेठइटांगर प्रखंड के करंगागुड़ी स्थित आरसी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हॉकी सिमडेगा के तत्वावधान में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यार्थियों के बीच मैराथन दौड़, भाषण प्रतियोगिता, क्विज, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी बी राम एवं विशिष्ट अतिथि हॉकी सिमडेगा के महासचिव मनोज कोनबेगी व फादर पौलुस बागे ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. वक्ताओं ने डॉ भीमराव आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों को अपनाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया. हॉकी सिमडेगा के महासचिव मनोज कोनबेगी ने कहा कि जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. जरूरत है इनकी प्रतिभा निखारने की. कार्यक्रम के दौरान सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
मैराथन दौड़ के बालक वर्ग में विजय भोय, अर्पण डुंगडुंग, मोरिस डुंगडुंग, मैराथन दौड़ बालिका गर्व में अनुप्रिया टोप्पो, रीना भोय, सुनीता भोय, भाषण प्रतियोगिता के बालक वर्ग में योगेंद्र साय, श्रीवत्स साह, रितेश मांझी, बालिका वर्ग में सबिता कुमारी, आयूषि केरकेट्टा, अपोलिना डुंगडुंग, देशभक्ति गीत के बालक वर्ग में अमरदीप लुगून, ए लकड़ा, सरोज मांझी, बालिका वर्ग में सुनीता सोरेंग, नीलम कुल्लू, सुनीता भोय, क्विज के बालक वर्ग में उमेश मेहर, पिकेश मांझी, श्रीवत्स साह, बालिका वर्ग में हेमंती कुमारी, सबिता कुमारी व एक अन्य को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमलेश्वर मांझी, अशोक मांझी, तिंतुस बाड़ा, किशोर नायक,सिस्टर राहिल, कटरिना सोरेंग, कुमार राम, ज्योति, माधूरी, अंतोनी टोप्पो, संतोषी मिंज, संतोषी बाड़ा, संगीता कुमारी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.