सिमडेगा : ठेठइटांगर प्रखंड के मरारोमा में ग्राम सभा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभा के सीमांत क्षेत्र पर ग्रामीणों ने पत्थलगड़ी की.
सैकड़ों की संख्या मंे ग्रामीण जुलूस की शक्ल में उक्त स्थल पर पहुंच कर वनाधिकार कानून से संबंधित नियम लिखे हुए पत्थर को गाड़ा. पत्थलगड़ी के बाद सभा की गयी. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में जंगल बचाओ आंदोलन के जिला संयोजक विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आदिवासियों की जमीन छीन कर पूंजीपतियों को देना चाहती है. यदि सरकार की यही मंशा रही, तो आदिवासी विस्थापित हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि पत्थलगड़ी हमारी परंपरा है, इस परंपरा को हम नहीं छोड़ सकते हैं.