खूंटी अौर सिमडेगा की दूरी 60 किमी कम हुई
Advertisement
सिमडेगा और खूंटी को जोड़ने वाला सोदे पुल बन कर तैयार
खूंटी अौर सिमडेगा की दूरी 60 किमी कम हुई बानो : सिमडेगा व खूंटी को जोड़ने वाला सोदे पुल बन कर तैयार हो गया है. पुल से आवागमन भी चालू कर दिया गया है. ज्ञात हो कि क्षेत्र के विकास में बाधक बनी कोयल नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से पुल के साथ एप्रोच […]
बानो : सिमडेगा व खूंटी को जोड़ने वाला सोदे पुल बन कर तैयार हो गया है. पुल से आवागमन भी चालू कर दिया गया है. ज्ञात हो कि क्षेत्र के विकास में बाधक बनी कोयल नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से पुल के साथ एप्रोच रोड बनाया गया है.
इस पुल से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरने लगे हैं. नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाला यह क्षेत्र सड़क व पुल के अभाव में विकास से कोसो दूर था. सड़क बन जाने से क्षेत्र के विकास में तेजी आयेगी. पुल बनने से खूंटी और सिमडेगा की दूरी 60 किमी कम हो गयी है. राजधानी रांची से करीब 150 किमी दूर सौदे में कोयल नदी पर पुल निर्माण किया गया.
उक्त पुल व सड़क के जरिये खूंटी-सिमडेगा के साथ पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर, ओड़िशा के नवागांव बीरमित्रपुर और राउरकेला तक जाना सुगम हो गया है. इस पुल को बनाना सरकार के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी. पुल का निर्माण संयुक्त बिहार के समय वर्ष 1996 में ही शुरू किया गया था, लेकिन नक्सलियों ने काम में लगे पेटी कांट्रैक्टर व मुंशी सहित दो लोगों की हत्या कर दी थी. आधे से अधिक पुल का काम बाधित हो चुका था. पिछले 12 वर्षों से पुल का निर्माण कार्य ठप
था. कोई भी ठेकेदार पुल निर्माण कार्य नहीं करना चाह रहा था,
लेकिन सरकार ने नक्सलियों की चुनौती को स्वीकार करते हुए सोदे में सुरक्षा के ख्याल से सीआरपीएफ की एक टुकड़ी स्थापित कर दिया. निर्माणाधीन पुल के बगल में नया पुल का निर्माण किया गया. पुल निर्माण में तोरपा विधायक का सहयोग सराहनीय रहा. इधर, पुल के बनने से ओड़िशा, खूंटी व रांची के सीधे संपर्क से नये रोजगार के सृजन होने की उम्मीद है. पुल नहीं रहने से लोग नदी में नाव या जान जोखिम में डाल पैदल पार कर अपने गांव तक जाते थे. पुल निर्माण से हजारों गांवों के लोग एक-दूसरे से जुड़ गये हैं. क्षेत्र के लोग पुल के निर्माण से काफी उत्साहित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement