सिमडेगा: जिले के अल्पसंख्यक प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने शिक्षक दिवस का बहिष्कार किया. साथ ही काला बिल्ला लगा कर शैक्षणिक कार्य किया. सभी अल्पसंख्यक विद्यालयों में शिक्षक दिवस का आयोजन नहीं किया गया. हालांकि शैक्षणिक कार्य सुचारू रूप से जारी रहा.
अल्पसंख्यक विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी छह माह से वेतन भुगतान नहीं होने एवं सातवें वेतनमान लागू नहीं किये जाने का विरोध कर रहे हैं. झारखंड अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर समन्वय समिति का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सातवां वेतनमान एवं अन्य सुविधाएं लागू करने, अंशदायी पेंशन योजना 2004 लागू करने आदि मांग की गयी है. ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, सचिव फादर जोन तिर्की सहित संघ के अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित आरसी बालक मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने पांच सितंबर को काला बिल्ला लगा कर शिक्षक दिवस का विरोध किया. विद्यालय में शिक्षक दिवस नहीं मनाया गया. शिक्षकों ने बताया कि अल्पसंख्यक स्कूल के शिक्षकों को छह माह से वेतन नहीं मिला है. इसी के विरोध में काला बिल्ला लगा कर शिक्षक दिवस का विरोध किया गया. इस अवसर पर ब्रदर विनोद, रविकांत साहु, सुबल सुमन सुरीन,एमलेन धनवार,स्तानिलास डुंगडुंग व सरोज कुल्लु सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.