Advertisement
अंडर 17 बालिका वर्ग में सिमडेगा टीम को खिताब
जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता सिमडेगा : परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल में गुरुवार को अंडर 17 बालिका वर्ग का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल में सिमडेगा की टीम ने कुरडेग की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. अंडर 17 बालक वर्ग एवं अंडर 14 बालक […]
जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता
सिमडेगा : परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल में गुरुवार को अंडर 17 बालिका वर्ग का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल में सिमडेगा की टीम ने कुरडेग की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. अंडर 17 बालक वर्ग एवं अंडर 14 बालक का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जायेगा.
गुरुवार को अंडर 17 एवं अंडर 14 बालक वर्ग के सेमीफाइनल मैच भी खेले गये. अंडर 17 बालक वर्ग में सिमडेगा ने कुरडेग को एवं बानो ने ठेठइटांगर को पराजित किया. वहीं अंडर 14 बालक वर्ग में सिमडेगा ने ठेठइटांगर को पराजित फाइनल में प्रवेश किया.
फाइनल मैच का उदघाटन उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरू पुष्पा टोप्पो एवं जिला शिक्षा अधीक्षक उपेंद्र नारायण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
इस मौके पर एपीओ सुभाष हेमरोम,अलवरटीना तिर्की, रोजलिन डुंगडुुंग, वीणा केरकेट्टा, प्रतिमा बरवा,पीटर किड़ो, भूपाल कुमार सिंह, दीपक महतो, वासुदेव उरांव, कामेश्वर ग्वाला, राजेंद्र बरवा, समीर किड़ो, कैलाश मुंडा, राजू टुडू, जितेंद्र मांझी, अलेकशन टोप्पो व लव कुश नायक सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement