सरायकेला. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिला समाहरणालय से जागरूकता रथ को रवाना किया गया. डीसी नितिश कुमार सिंह ने रथ को झंडी दिखा कर रवाना किया. रथ नौ प्रखंडों में नौ दिनों तक भ्रमण करेगा. इस दौरान लोगों को तंबाकू से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत करायेगा. रथ से आम लोगों को बताया जायेगा कि नशापान से शरीर में कई प्रकार की बीमारियां जैसे कैंसर, हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है. इससे बचाव जागरूकता से ही संभव है. डीसी ने कहा कि सुनहरे भविष्य के लिए नशापान से दूर रहें, तंबाकू के सेवन से कई प्रकार की बीमारियां होती है. मौके पर एसीएमओ डॉ जुझार माझी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक निर्मल दास सहित अन्य उपस्थित थे.
सीएस ऑफिस से सदर अस्पताल तक निकली रैली:
तंबाकू निषेध दिवस पर सिविल सर्जन कार्यालय से सदर अस्पताल सरायकेला तक जागरूकता रैली निकाली गयी. इसके बाद सदर अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी गयी. साथ ही प्रत्येक सीएचसी में ओरल कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया जायेगा. तंबाकू सहित उससे जुड़े उत्पाद पर अंकुश लगाने के लिए छापामारी अभियान भी चलाया जायेगा. मौके पर डॉ अर्निवन महतो, डॉ रीना सिंह, डॉक्टर चंदन कुमार, डॉ जायसवाल, अशोक कुमार यादव, पुष्कर भूषण व राधिका कुमारी उपस्थित थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

