सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समीप दो बाइकों में टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार भगत हाइबुरु (25) घायल हो गया. वह बड़ाकांकड़ा गांव रहने वाला है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम (जमशेदपुर) रेफर कर दिया गया. घटना सुबह 10 बजे के आसपास की है. मिली जानकारी के अनुसार, सरायकेला बाजार से लौटने के क्रम में भगत हाइबुरु की विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी. हादसे में दूसरे बाइक सवार को भी चोट आयी है. हालांकि, वह घटना के बाद मौके से फरार हो गया.
चांडिल में अनियंत्रित बोलेरो दीवार से टकरायी, चालक घायल
चांडिल.
कपाली ओपी के डोबो कमारगोड़ा के समीप तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकरायी. इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे की है. पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए एमजीएम भेज दिया. जानकारी के अनुसार बोलेरो कांदरबेड़ा से दोमुहानी जमशेदपुर के तरफ जा रही थी. बोलेरो का रफ्तार तेज होने के कारण पलट गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक नशे में धुत था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है