खरसावां.
सरायकेला महिला महाविद्यालय में युवा महोत्सव-2026 का कॉलेज की प्राचार्य डॉ. स्पार्कलीन देई ने उद्घाटन किया. पहले दिन कॉलेज परिसर में छात्राओं के लिए ””””मेहंदी रचाओ”””” प्रदर्शनी आयोजित हुई. छात्राओं ने हाथों पर मनमोहक कलाकृतियां बनाकर अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया. प्राचार्य डॉ. स्पार्कलीन देई ने कहा कि मेहंदी जैसी पारंपरिक प्रतियोगिताएं भारतीय संस्कृति को जीवित रखने का सशक्त माध्यम हैं. ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को जड़ों से जोड़ते हैं तथा सृजनात्मकता व भारतीयता की भावना को प्रोत्साहित करते हैं.चार फरवरी को होगा समापन
युवा महोत्सव-2026 का समापन चार फरवरी को होगा. इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी. 19 जनवरी को पेंटिंग प्रतियोगिता, 20 जनवरी को भाषण व गायन, तीन फरवरी को रंगोली तथा चार फरवरी को नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम व रैंप वॉक होगा. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. प्राचार्य ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं में परंपराओं व सामाजिक मूल्यों को संरक्षित करने की भावना जगाने के लिए आयोजित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

