सरायकेला.राजनगर थाना के उमवि मुरुमडीह के शिक्षक शेख फूलचांद से फोन पर दो लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में फिरदौस आलम, शेख सैदुल व मो जाजिब शामिल हैं. इसमें जाजिब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ समीर कुमार सावैयां ने बताया कि विगत 28 मई को शिक्षक को फोन से अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो लाख रंगदारी देने अन्यथा जान से मारने की धमकी दी गयी थी. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए एसआइटी का गठन करते हुए अनुसंधान शुरू किया. इसमें पाया गया कि मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के एक युवक ने अपने दो दोस्तों ( एक ओडिशा व दूसरा सरायकेला के घाघी निवासी) के साथ मिलकर रंगदारी की मांग की थी. पुलिस ने जिसे फोन से रंगदारी मांगी गयी थी, उसे जब्त कर लिया है. साथ ही पुलिस के समक्ष युवकों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है.
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
फिरदौस आलम (20) घाघी सरायकेला, शेख सैदुल (22) बीरमित्रपुर थाना, सुंदरगढ़ ओडिशा वर्तमान में राजबांध सरायकेला, मो जाजिब (22) जंगीपुर थाना मुर्शिदाबाद जिला पश्चिम बंगाल वर्तमान राजबांध सरायकेला.छापेमारी दल में शामिल
एसडीपीओ समीर सावैयां, नितिन कुमार सिंह, चंचल कुमार,ुभाष चंद्र शर्मा सहित सशस्त्र बल.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है