सरायकेला.
सरायकेला नगर पंचायत के बिरसा चौक स्थित हरिहर मॉल में 22 से 29 सितंबर तक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है. इसे लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी. 151 महिलाओं ने खरकई नदी के जगन्नाथ घाट से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल लेकर नगर क्षेत्र के चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए बिरसा चौक पहुंच कर स्थापित की. कथा के आयोजक हरिहर लोहार श्रीमद् भागवत महापुराण को अपने माथे पर लेकर कलश यात्रा के आगे चलते हुए कथास्थल तक पहुंचे.हरिहर लोहार ने कहा कि कथा में मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से आये राम नारायण दास जी महाराज 22 से 28 सितंबर तक प्रतिदिन शाम 6 से रात के 9 बजे तक भागवत कथा का वाचन करेंगे. उनके साथ निर्गुण दास जी महाराज भी श्रोताओं को भागवत कथा का रसपान करायेंगे. 29 सितंबर को अमोघ लीला दास जी महाराज अपराह्न 12 से 3 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का विधिवत पूर्णाहुति करायेंगे. मौके पर भोला महांती, शंभू आचार्य, असित कुमार नायक, केशव प्रधान, सोमा पूर्ति, सुनील साहू एवं विष्णु नायक सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

