सरायकेला.
सरायकेला गेस्ट हाउस में श्रीश्री सनातनी दुर्गा पूजा समिति की ओर से सोमवार को कलश स्थापना कर माता भगवती की पूजा अर्चना की गयी है. इस दौरान प्रतिपदा तिथि पर कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें महिलाएं कलश लेकर शिव मंदिर परिसर तक पहुंचीं. यहां अयोध्या धाम से आये पंडित पवन शास्त्री ने कलश स्थापना करायी. वहीं, यजमान अशोक मिश्रा ने पूजा-अर्चना की. नवरात्र के पहले दिन माता के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा हुई. मौके पर अजय कुमार मिश्रा, संतोष कुमार, अमरनाथ तिवारी, जयप्रकाश नारायण पाठक, पवन कुमार सिन्हा, नवीन कुमार, अवध किशोर सिंह, दयानंद प्रसाद, कैलाश पोद्दार शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

