11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : चरित्र निर्माण और उत्कृष्टता का आधार है खेल : डॉ अग्रवाल

खूंटपानी. उद्यान महाविद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

खरसावां. खूंटपानी के उद्यान महाविद्यालय में बुधवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह 2025-26 का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची के निदेशक छात्र कल्याण डॉ. बीके अग्रवाल और सह अधिष्ठाता डॉ. अरुण कुमार सिंह ने किया. डॉ. बीके अग्रवाल ने कहा कि खेल चरित्र निर्माण और उत्कृष्टता का मजबूत आधार है. उन्होंने महाविद्यालय को राज्य का एकमात्र उद्यान विज्ञान का उत्कृष्टता केंद्र बनाने के प्रयासों की जानकारी दी तथा कॉलेज से जुड़ी सड़क की खराब स्थिति पर चिंता जतायी.

छात्रों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है खेल : डॉ अरुण

डॉ. अरुण कुमार सिंह ने खेल को छात्रों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताया और विश्वविद्यालय के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की खेल संरचना में सुधार हो रहा है, जिसमें बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट और मुख्य खेल मैदान निर्माणाधीन हैं.

अतिथियों ने ली मार्च पास्ट की सलामी

अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली और खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट निकाला. मशाल प्रज्ज्वलन से खेल भावना का संकेत मिला. समारोह में क्रिकेट, वॉलीबॉल, डिस्कस थ्रो, 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों भाग ले रहे हैं. आयोजन का संचालन डॉ. अर्केंदु घोष की देखरेख में किया जा रहा है. विजेताओं की घोषणा समापन सत्र में की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel