खरसावां.
खरसावां प्रखंड के गोपालपुर में जनहित संघर्ष समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में दिल ब्रदर्स सीटीएम ने बारुडीह को हराकर चैंपियन बना. टूर्नामेंट में 56 टीमों ने हिस्सा लिया था. समापन समारोह में समाजसेवी बासंती गागराई, सांसद प्रतिनिधि कोंदो कुंभकार, विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप, आमदा ओपी प्रभारी रामरेखा पासवान, कांग्रेसी नेता जगबंधु महतो आदि ने विजेता टीम को 80 हजार व उपविजेता को 50 हजार रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया. वहीं, तृतीय स्थान पर झारखंड टाइगर व चतुर्थ स्थान पर रहे रफ्तार ब्वॉयज को 20-20 हजार रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर बासंती गागराई ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें, सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासित होकर खेलने की अपील की. मौके पर आयोजन समिति के चिंतामणि महतो, कन्हैयालाल सामड, शंकर लोवादा, यमुना तांती, दशरथ महतो, रूपेश महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

