31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela News : खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने चलाया छापेमारी अभियान, 10 दुकानों को नोटिस

होटलों से खाद्य पदार्थों का नमूना संग्रह कर उसे जांच के लिए रांची भेजा गया

सरायकेला.

खाद्य सुरक्षा विभाग के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जुझार मांझी के नेतृत्व में जिला के राजनगर बाजार में विभिन्न दुकानों व होटलों में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान होटलों से खाद्य पदार्थों का नमूना संग्रह कर उसे जांच के लिए रांची भेजा गया. छापेमारी अभियान में टीम ने प्रखंड के कुड़मा गांव में संचालित ड्रिंकिंग वाटर प्लांट अनंत इंटरप्राइजेज, निर्माता इकाई में छापेमारी की.

पानी फैक्ट्री में कार्यरत सभी कर्मचारियों को स्वच्छता के मापदंडों का अनुपालन करते पाया गया. निरीक्षण में संस्थान में कार्यरत फूड हैंडलर्स को प्रत्येक छ माह पर चिकित्सक से मेडिकल जांच करवाने की आवश्यकता होती है, जो संस्थान के कर्मियों के पास नहीं पायी गयी जिस पर टीम ने कर्मियों का मेडिकल जांच शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया. एसीएमओ डॉ मांझी ने बताया कि बारिश के मौसम में होटलों में उचित साफ-सफाई नहीं होने व दूषित भोजन परोसे जाने के कारण डायरिया, हैजा, टाइफाइड जैसी विभिन्न संक्रामक बीमारियां फैलती है. डॉ मांझी ने बताया कि सप्ताह में किसी भी एक दिन निरीक्षण किया जायेगा. छापेमारी से दुकानदारों ने हडकंप मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel