17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : नवसाक्षरों को जांच परीक्षा हुई स्टेट टीम ने किया निरीक्षण

सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत नव साक्षरों के लिए बुनियादी साक्षरता आकलन व संख्यात्मक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया.

सरायकेला.

सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत नव साक्षरों के लिए बुनियादी साक्षरता आकलन व संख्यात्मक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में जिले के सैकड़ों नवसाक्षरों ने हिस्सा लिया. जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा ने बताया कि जांच परीक्षा को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक व वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. डीइओ ने बताया कि जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई.

स्टेट टीम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

परीक्षा के दौरान स्टेट की टीम ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इसके तहत टीम ने सरायकेला प्रखंड के माणिक बाजार परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर केंद्राधीक्षक रविंद्रनाथ पड़िहारी से परीक्षा से संबंधित जानकारी हासिल की. टीम में नयी दिल्ली एनसीइआरटी से डॉ मोनालिसा पॉल, राज्य कॉर्डिनेटर जावेद अनवर, गम्हरिया बीइइओ सुब्रता महतो व खरसावां बीइइओ नवल किशोर सिंह शामिल थे. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सांत्वना जेना व प्रखंड साधनसेवी गौतम कुमार सहित विद्यालय के सभी वीक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel