चांडिल.
सरायकेला- खरसावां जिला के डीसी नितिश कुमार सिंह ने शुक्रवार को ईचागढ़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में डीसी ने पीएम आवास योजना, मनरेगा व पंचायत अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अभिलेखों की जांच कर कार्यालय परिसर की नियमित साफ-सफाई, योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं महिला स्वयं सहायता समूहों एवं किसानों की आयवृद्धि के लिए कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन के निर्देश दिये.कृषि एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर विशेष बल
उपायुक्त ने किसानों के बीच उपजाऊ किस्मों के अनाज व मौसमी सब्जियों के बीज वितरण को सुनिश्चित करने की बात कही. किसानों को उनकी रुचि के अनुसार प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने के लिए निर्देश दिया. उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा कर शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिये.
स्वास्थ्य केंद्र में नियमित सफाई का दिया निर्देश
उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ का भी निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति, दवा वितरण, स्टॉक पंजी मिलान एवं अन्य चिकित्सीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की. अनुपस्थित कर्मियों से कारण पूछ कर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया. साथ ही उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने,स्टॉक पंजी अद्यतन रखने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये. मौके पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो, आशीष अग्रवाल, जयवर्धन कुमार, विकास राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है