चांडिल. नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी गांव के तिलाइटांड़ टोला में डायरिया ने पांव पसार लिया है. प्रभावित गांव में मंगलवार को नीमडीह सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनंत कुमार महतो की देखरेख में चिकित्सा शिविर लगाया गया. डॉक्टरों की टीम ने घर- घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनंत कुमार महतो ने बताया कि डायरिया अभी नियंत्रण में है. कुछ लोग डायरिया से पीड़ित हैं, जिसे दवा व ओआरएस दिया गया है. चार मरीजों को स्लाइन चढ़ाया गया. जांच के लिए पानी का सैम्पल भी लिया गया. डॉक्टर ने कहा कि जब तक डायरिया कंट्रोल नहीं होता है तब तक निरंतर चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा.
चापाकल का गंदा पानी पीने को विवश हैं ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि पुराना चापाकल के दूषित पानी पीने से डायरिया फैल रहा है. गांव के तीन-चार चापाकल काफी पुराने हैं. अधिक बारिश होने से गंदा पानी चापाकल में घुस गया, जिससे पानी दूषित हो गया. ग्रामीणों ने कहा कि पेयजल व स्वच्छता विभाग की लापरवाही के कारण डायरिया फैल रहा है. संबंधित विभाग की ओर से चापाकल की मरम्मत नहीं की जाती है, जिसके कारण ग्रामीण दूषित पानी पीने को विवश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है