24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela News : प्रेशर हॉर्न व संशोधित साइलेंसर लगाने वाले छह बाइक सवार पर जुर्माना

खरसावां पुलिस ने वाहन जांच के दौरान काटा 20 हजार का फाइन

Audio Book

ऑडियो सुनें

खरसावां. यातायात नियमों के विरुद्ध बाइक में तेज आवाज वाला हॉर्न (प्रेशर हॉर्न) व संशोधित साइलेंसर लगाना छह बाइक सवारों को महंगा पड़ गया. खरसावां में गुरुवार को जांच अभियान के दौरान पुलिस ने छह बाइक सवारों को पकड़ा. दो बाइक में तेज आवाज वाला साइलेंसर था. वहीं, चार बाइक में तेज आवाज निकलने वाला हॉर्न लगा था. बाइकों से हॉर्न खोलवाने के साथ जुर्माना वसूला गया. यातायात नियमों का अनुपालन करने को कहा गया. खरसावां थाना क्षेत्र में करीब 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

यातायात नियमों के उल्लंघन से बढ़ीं सड़क दुर्घटनाएं

सरायकेला-खरसावां जिला में एक बार फिर सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ गये हैं. यातायात नियमों की अनदेखी हो रही है. कम उम्र के बच्चे बाइक चला रहे हैं. एक बाइक पर तीन-चार लोग बैठ रहे हैं. इसके साथ माल वाहक भारी वाहनों पर ओवर लोडिंग, तेज गति से वाहन चलाना आम बात हो गयी है. स्लैग लदे वाहनों से उड़ती धूल के कारण दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. खास कर चाईबासा से सरायकेला, कांड्रा होते हुए चौक तक, हाता-राजनगर होते हुए चाईबासा तक व चांडिल होकर गुजरने वाले एनएच-32 व 33 में अक्सर दुर्घटना हो रही है.

बाइकर्स कर रहे स्टंट, रोक लगाने की मांग

सरायकेला थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़कों पर शाम में युवक बाइक पर स्टंट करते दिखते हैं. इससे न केवल उनकी जान, बल्कि सड़क से गुजरने वाले अन्य वाहनों व लोगों की सुरक्षा खतरे में रहती है. लोगों का कहना है कि इस पर रोक लगाना जरूरी है.

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को गुलाब फूल देकर किया जागरूक

सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने खरसावां में जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान बैगर हेलमेट व सीट बेल्ट पहने वाहन चला रहे लोगों को फूल देकर जागरूक किया. डीटीओ ने बाइक चालकों के बीच हेलमेट वितरण किया. यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को गुलाब का फूल देकर और माला पहनाकर बेहतर नागरिक बनने की अपील की. मौके पर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर रवि प्रसाद,दिलीप कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन कुंदन वर्मा रोड एनालिस्ट इंजीनियर श्री आशुतोष कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel