राजनगर. राजनगर प्रखंड क्षेत्र के सोनापोस, कीता, गिधी समेत कई गांवों का सांसद जोबा माझी ने मंगलवार को दौरा किया. दौरे के क्रम में हेरमा पंचायत के सोनापोसी गांव में सांसद का ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. सांसद ने महिलाओं के साथ मांदर की थाप पर नृत्य किया. वे ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुईं. ग्रामीणों ने सांसद को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी सौंपा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को दूर किया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है. कहा कि जल्द ही समस्याओं को सूचीबद्ध कर संबंधित विभाग से पत्राचार कर समाधान की पहल की जायेगी. इस अवसर पर दशमत मार्डी, कालीपद सोरेन, बिशु हेम्ब्रम, रामसिंह हेम्ब्रम, सुबल महतो, दिलीप महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है