10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरायकेला में CSC संचालक से 60 हजार रुपये की लूट, भागते समय अपराधियों ने भीड़ पर चलाई गोलियां!

Saraikela Crime News: सरायकेला के राजनगर स्थित छोटा सिजुलता नवोदय चौक में CSC संचालक से दिन-दहाड़े 60 हजार रुपये की लूट हुई. अपराधियों ने भागते समय भीड़ पर गोलियां चलाई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर जांच में जुटी है.

Saraikela Crime News, राजनगर (सुरेंद्र मार्डी): सरायकेला, राजनगर (सुरेंद्र मार्डी: सरायकेला के राजनगर थाना क्षेत्र में छोटा सिजुलता स्थित नवोदय चौक के पास बुधवार को कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक से 60 हजार रुपये की लूटपाट हुई. दिन-दहाड़े हुई वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. घटना करीब ग्यारह बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, तीन अपराधी अपाचे बाइक पर सवार होकर छोटा सिजुलता सीएससी केंद्र पहुंचे और संचालक अनूप महाकुड़ को हथियार के बल पर धमकाते हुए कैश काउंटर से लगभग 60 हजार रुपये लूट लिये.

भागने के दौरान अपराधियों ने चलायी गोलियां

आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिलने के बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उनमें से कुछ स्थानीय युवकों ने अपराधियों का पीछा किया. भागने के दौरान अपराधियों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. खुद को फंसता देख उन्होंने भीड़ पर तीन राउंड गोलियां चलाई. गनीमत रही कि गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ. गोली चलने से इलाके में अफरातफरी मच गई और अपराधी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये.

Also Read: अवैध बालू खनन के खिलाफ सरायकेला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, एक हाइवा जब्त

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच में जुटी

घटना की सूचना पाते ही राजनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और तकनीकी सर्विलांस की मदद से अपराधियों की तलाश में जुटी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते एक सप्ताह के भीतर राजनगर क्षेत्र में चार बड़ी चोरी और लूट की घटनाएं हो चुकी हैं. लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का मौहाल है.

एसडीपीओ समीर कुमार सवैया बोले- जल्द होगा लूटकांड का खुलासा

एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि छोटा सिजुलता में हुई 60 हजार रुपये की लूटकांड की जांच के सिलसिले में वे स्वयं मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जांच में सभी पहलुओं पर गंभीरता से काम किया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही इस लूटकांड का खुलासा कर लिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. लूट के बाद भागने के क्रम में अपराधियों ने गोली भी चलाई थी, जिसमें से एक खोखा बरामद किया गया है.

Also Read: घाटशिला उपचुनाव के मतदानकर्मियों के लिए सरप्राइज गिफ्ट, पूर्वी सिंहभूम प्रशासन देगा ये खास सुविधा

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel