15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घाटशिला उपचुनाव के मतदानकर्मियों के लिए सरप्राइज गिफ्ट, पूर्वी सिंहभूम प्रशासन देगा ये खास सुविधा

Ghatshila By Election: पूर्वी सिंहभूम जिले की घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के दौरान मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को किसी भी आपात स्थिति में नकद रहित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. डीसी कर्ण सत्यार्थी ने अस्पतालों को विशेष निर्देश दिये हैं.

Ghatshila By Election: पूर्वी सिंहभूम जिले की घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के दौरान तैनात मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को अब स्वास्थ्य संबंधी किसी भी आपात स्थिति में नकद भुगतान नहीं करना होगा. जिला प्रशासन ने उनके लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस (नकद रहित) चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. इस संबंध में उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में सरकारी और निजी अस्पतालों के प्रबंधन के साथ बैठक की.

किसी भी आपात स्थिति में मतदान कर्मियों को दी जाएगी नगद रहित चिकित्सा सहायता

बैठक में उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग, सिविल सर्जन डॉ. साहिल पाल, उप निर्वाचन अधिकारी प्रियंका सिंह सहित कई अधिकारी और अस्पताल प्रतिनिधि मौजूद थे. उपायुक्त ने बताया कि 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के दौरान मतदान और सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों को किसी भी आपात स्थिति या दुर्घटना में तत्काल और नकद रहित चिकित्सा सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की सुविधा प्रशासन की सबसे प्राथमिकता प्राथमिकता है.

Also Read: Ghatshila Bypoll 2025: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन फिर मैदान में, घाटशिला से होंगे भाजपा के उम्मीदवार

पूर्वी सिंहभूम के डीसी ने दिया सिविल सर्जन को खास निर्देश

कर्ण सत्यार्थी ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिया कि चुनाव अवधि के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ण रूप से कैशलेस हों. साथ ही, सिविल सर्जन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि पूरे चुनावी प्रक्रिया के दौरान दवाइयों, चिकित्सकीय टीमों और आवश्यक संसाधनों की चौबीसों घंटे उपलब्धता बनी रहे. गौरतलब है कि झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद घाटशिला विधानसभा सीट पर यह उपचुनाव कराया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand By Election 2025 : बीजेपी या जेएमएम, घाटशिला विधानसभा सीट का जानें ट्रेंड

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel