Ghatshila By Election: पूर्वी सिंहभूम जिले की घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के दौरान तैनात मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को अब स्वास्थ्य संबंधी किसी भी आपात स्थिति में नकद भुगतान नहीं करना होगा. जिला प्रशासन ने उनके लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस (नकद रहित) चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. इस संबंध में उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में सरकारी और निजी अस्पतालों के प्रबंधन के साथ बैठक की.
किसी भी आपात स्थिति में मतदान कर्मियों को दी जाएगी नगद रहित चिकित्सा सहायता
बैठक में उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग, सिविल सर्जन डॉ. साहिल पाल, उप निर्वाचन अधिकारी प्रियंका सिंह सहित कई अधिकारी और अस्पताल प्रतिनिधि मौजूद थे. उपायुक्त ने बताया कि 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के दौरान मतदान और सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों को किसी भी आपात स्थिति या दुर्घटना में तत्काल और नकद रहित चिकित्सा सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की सुविधा प्रशासन की सबसे प्राथमिकता प्राथमिकता है.
पूर्वी सिंहभूम के डीसी ने दिया सिविल सर्जन को खास निर्देश
कर्ण सत्यार्थी ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिया कि चुनाव अवधि के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ण रूप से कैशलेस हों. साथ ही, सिविल सर्जन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि पूरे चुनावी प्रक्रिया के दौरान दवाइयों, चिकित्सकीय टीमों और आवश्यक संसाधनों की चौबीसों घंटे उपलब्धता बनी रहे. गौरतलब है कि झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद घाटशिला विधानसभा सीट पर यह उपचुनाव कराया जा रहा है.
Also Read: Jharkhand By Election 2025 : बीजेपी या जेएमएम, घाटशिला विधानसभा सीट का जानें ट्रेंड

