13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू खनन के खिलाफ सरायकेला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, एक हाइवा जब्त

Illegal Sand Mining In Saraikela: सरायकेला खरसावां जिले में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक हाइवा वाहन को जब्त किया और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

Illegal Sand Mining In Saraikela, सचिंद्र दाश, सरायकेला: सरायकेला उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला खनन विभाग की टीम ने मंगलवार (15 अक्टूबर 2025) को चांडिल थाना पुलिस के सहयोग से टाटा–रांची मुख्य मार्ग पर औचक जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान एक हाइवा (संख्या – JH01BT–8654) को अवैध रूप से बालू खनन करते हुए पकड़ा गया. टीम ने वाहन को जब्त कर चांडिल थाना के हवाले कर दिया. इस मामले में वाहन मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

अवैध बालू खनन के खिलाफ जीरे टोलरेंस नीति

उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा कि जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस नीति” पर प्रशासन सख्ती से अमल करेगा. उन्होंने खनन विभाग और सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे मामलों में नियमित रूप से संयुक्त अभियान चलाएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं.

Also Read: Ghatshila Bypoll 2025: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन फिर मैदान में, घाटशिला से होंगे भाजपा के उम्मीदवार

प्रशासन ने की आम लोगों से सहयोग की अपील

जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य अवैध खनन पर नियंत्रण के साथ प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित करना है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यदि कहीं अवैध खनन या बालू परिवहन की जानकारी मिले तो तत्काल जिला प्रशासन या नजदीकी थाना को सूचित करें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके.

Also Read: Naxal Attack : झारखंड में नक्सलियों का तांडव, मोबाइल टावर में लगाई आग, धमाकों से गूंजा इलाका

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel