Illegal Sand Mining In Saraikela, सचिंद्र दाश, सरायकेला: सरायकेला उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला खनन विभाग की टीम ने मंगलवार (15 अक्टूबर 2025) को चांडिल थाना पुलिस के सहयोग से टाटा–रांची मुख्य मार्ग पर औचक जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान एक हाइवा (संख्या – JH01BT–8654) को अवैध रूप से बालू खनन करते हुए पकड़ा गया. टीम ने वाहन को जब्त कर चांडिल थाना के हवाले कर दिया. इस मामले में वाहन मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
अवैध बालू खनन के खिलाफ जीरे टोलरेंस नीति
उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा कि जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस नीति” पर प्रशासन सख्ती से अमल करेगा. उन्होंने खनन विभाग और सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे मामलों में नियमित रूप से संयुक्त अभियान चलाएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं.
प्रशासन ने की आम लोगों से सहयोग की अपील
जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य अवैध खनन पर नियंत्रण के साथ प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित करना है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यदि कहीं अवैध खनन या बालू परिवहन की जानकारी मिले तो तत्काल जिला प्रशासन या नजदीकी थाना को सूचित करें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके.
Also Read: Naxal Attack : झारखंड में नक्सलियों का तांडव, मोबाइल टावर में लगाई आग, धमाकों से गूंजा इलाका

