Naxal Attack : मनोहरपुर/चाईबासा (राधेश सिंह राज) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों की गतिविधियां एक बार फिर तेज हो गई हैं.बीती रात मध्यरात्रि को सारंडा में भाकपा (माओवादी) नक्सलियों ने छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव स्थित एयरटेल मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार करीब दर्जनभर हथियारबंद नक्सली देर रात अचानक गांव पहुंचे और ग्रामीणों को घरों में बंद रहने की चेतावनी दी.
इसके बाद उन्होंने टावर पर लगे पैनल और बैटरी उपकरणों में आग लगा दी. कुछ ही मिनटों में टावर धधक उठा और पूरे इलाके में लपटें दिखने लगीं.आग लगने के बाद टावर के उपकरणों के जलने और फटने से रह-रहकर तेज आवाजें आती रहीं.
पूरे क्षेत्र में धमाकों जैसी आवाजें सुनाई दी
ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब एक बजे तक पूरे क्षेत्र में धमाकों जैसी आवाजें सुनाई दे रही थीं. टावर के चारों ओर धुआं फैल गया और बिजली की तारें जलकर टूट गईं. इस वारदात के बाद ग्रामीण पूरी रात भय के साए में रहे और किसी ने अपने घरों से बाहर झांकने की हिम्मत तक नहीं की. नक्सलियों ने इस हमले को ऑपरेशन ‘कगार’ के विरोध में बताया है. इधर, पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : सारंडा में नक्सलियों का फिर तांडव, IED ब्लास्ट के बाद एयरटेल टावर और जेनसेट जलाए
नक्सलियों ने पोस्टरों के जरिए दी पुलिस को धमकी
घटना स्थल पर नक्सलियों ने कई पोस्टर और पर्चे भी छोड़े हैं, जिनमें उन्होंने अपने मारे गए साथियों का बदला लेने की चेतावनी दी है.पोस्टर में ऑपरेशन कगार के विरोध में 8 से 14 अक्टूबर तक प्रतिशोध सप्ताह और 15 अक्टूबर को झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम में घटना करने का आह्वान किया गया है. पोस्टर में साफ लिखा गया है कि पुलिस हमारे साथियों का खून बहा रही है, अब बदला उसी अंदाज में लिया जाएगा.

