चांडिल. कुकड़ू प्रखंड कार्यालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन व पेयजल स्वच्छता प्रमंडल की ओर से चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान का शुभारंभ बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने किया. अभियान 28 मई से 11 जून 2025 तक ग्राम और पंचायत स्तर पर चलेगा. कार्यक्रम का उद्देश्य माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. सभी उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने माहवारी स्वच्छता की शपथ ली. समाज में इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर श्याम चरण प्रमाणिक, मीनाक्षी पांडेय, सागर कुमार, देशबंधु महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है