सरायकेला.
सरायकेला कुदरसाई स्थित शिव मंदिर सभागार में परशुराम शक्ति सेना की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष अभिषेक पांडे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला इकाई का पुनर्गठन करने व आगामी योजनाओं पर रणनीति तैयार करने को लेकर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि जिला में संगठन को मजबूत कर ब्राह्मण समाज के युवाओं को संगठन में जोड़ना है. बैठक के बाद सरायकेला-खरसावां जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया, जिसमें संरक्षक मंडली में चिरंजीव महापात्र, परशु कवि व नंदू पांडे को रखा गया. वहीं जिला अध्यक्ष अजय कुमार सतपती उर्फ रवि सतपती, महामंत्री विप्लव पाणि को बनाया गया. केंद्रीय अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने कहा कि अगले 15 दिनों के भीतर जिला और प्रखंड स्तर पर कमेटी का विस्तार किया जायेग, ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके. उन्होंने गांव और शहरों में जाकर ब्राह्मण परिवारों से संपर्क कर उन्हें संगठन से जोड़ने की बात कही. मौके पर समाज के कई लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है