खरसावां.
खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में सोमवार को जिला फुटबॉल लीग-2025 ‘अर्जुना कप’ का समापन हुआ. तुड़ियान एफसी (खरसावां) की टीम विजेता बनी, जबकि माहिर एफसी सीनी की टीम उपविजेता बनी. समापन समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड के साथ नकद राशि देकर पुरस्कृत किया. साथ ही कई खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार मिला.रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
जिला फुटबॉल लीग के समापन के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. स्कूली बच्चों द्वारा बजाये गये बैंड की मनमोहक धुन ने समां बांधा. अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, रानी अपराजिता सिंहदेव, उमेश सिंहदेव, उदय सिंहदेव, अनूप सिंहदेव, प्रमुख मनेंद्र जामुदा, डीएसओ अमित कुमार, मनोज चौधरी, विजय महतो, डीएसए के सचिव मो दिलदार, पिनाकी रंजन, सुमंत मोहंती, सत्यनारायण प्रधान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

