खरसावां. खरसावां थाना परिसर में बीडीओ प्रधान माझी की अध्यक्षता में मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में आपसी सौहार्द्र से दुर्गा पूजा मनाने और सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का निर्णय लिया गया. सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाएं. रात 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम बंद रहेगा. पंडालों में पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग इंट्री रहेगी. इसके लिए बैरिकेडिंग भी की जायेगी. फायर फाइटिंग सिस्टम की व्यवस्था होगी. पूजा के दौरान बिजली की निरंतर आपूर्ति करने, अस्पताल 24 घंटे खुला रखने, खराब चापाकलों की मरम्मत कराने, सड़क पर बिना जरूरत के बने स्पीड ब्रेकर हटाने की मांग की गयी. पुलिस बल की तैनाती और गश्ती होगी. अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जिप सदस्य कालीचरण बानरा, मुखिया सुनीता तापे, अशोक राउत, आशीष मिश्रा, हाजी अब्दुल गनी, मो खालिद, मो दिलदार समेत कई सदस्य मौजूद थे.
दो अक्टूबर की शाम होगा रावण दहन, फिर निकलेगा विसर्जन जुलूस
बैठक में बताया गया कि मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन दो अक्तूबर को शाम 8 बजे निर्धारित रूट से विसर्जन जुलूस निकलेगा. विसर्जन में सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. इससे पूर्व शाम सात बजे हाई स्कूल मैदान में रावण दहन होगा. बताया कि 28 सितंबर को बेल्याधिवास कर मां दुर्गा का आवाहन किया जायेगा. इसके बाद 29 सितंबर को सप्तमी, 30 सितंबर को अष्टमी पूजा होगी. इसी दिन संधि पूजा भी होगी. एक अक्तूबर को नवमी व दो अक्तूबर को विजयादशमी पूजा होगी. विजयादशमी को देर शाम मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

