सरायकेला. जिला समाहरणालय सभागार में डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने स्वास्थ्य, समग्र शिक्षा, उद्योग, खेल-पर्यटन, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल, विद्युत, कल्याण, आपूर्ति, कृषि, जेएसएलपीएस, आवास, मनरेगा एवं राजस्व निबंधन व भूमि सुधार विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन, लंबित कार्यों में तेजी लाने, योजनाओं के प्रचार-प्रसार कर शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया.
ब्लॉक स्तर पर बीडीओ व सीओ करें योजनाओं की समीक्षा
डीसी ने बीडीओ व सीओ को प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया. योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए क्षेत्रीय पदाधिकारियों की जवाबदेही तय कर योजनाओं को तय सीमा में पूर्ण करने की बात कही. पीडीएस डीलरों संग बैठक कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए निश्चित समय अवधि में राशन कार्डधारियों का इ-केवाइसी कराने, तीन माह से राशन उठाव नहीं करने वाले कार्डधारियों को चिह्नित कर सूची से नाम हटाने, राशन वितरण में शिकायत मिलने पर डीलर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है