25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक दशरथ गागराई से बडाबांडी के ग्रामीणों ने की पेयजल और सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग

MLA Dashrath Gagrai : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने बडाबांडी गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में पेयजल और सिंचाई समेत विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. विधायक ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया.

MLA Dashrath Gagrai | खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने आज मंगलवार को कुचाई प्रखंड के बडाबांडी गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि 167 परिवार वाले बडाबांडी गांव में पेयजल और सिंचाई की बड़ी समस्या है. इसके अलावा भी कई अन्य समस्याओं से विधायक को अवगत कराया गया. ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद विधायक ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया.

समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है विधायक

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि क्षेत्र के विकास के वे लिये पूरी तरह से सचेत है. पहाड़ी क्षेत्रों से सटे गांवों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है. साल में 300 दिन लोगों के बीच रह कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करते है. गांवों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायें जा रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

विधायक ने दी विकास योजनाओं की जानकारी

Badabandi Villagers
बडाबांडी गांव के ग्रामीण

विधायक ने राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे विकास योजनाओं की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में काम हो रहा है. राज्य सरकार के साथ-साथ उनकी निजी मंशा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचे. सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को जन सहयोग से धरातल पर उतारने के लिये लोगों से सहयोग करने की अपील की. इस बैठक में बनवारी लाल सोय, दारीनाथ मुंडा, सुखलाल लोवादा, रविंद्र नाथ मुंडा, बाहादूर हेंब्रम, मोयका लोहरा, बुधनलाल भूमिज, जीतुराम मुडा, लाल सिंह मुंडा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें.

गांव को नहीं मिलता स्वच्छ पेयजल

कुचाई के बडाबांडी मौजा में जल जीवन मिशन के तहत 7 बोरिंग किये गये है, जबकि पंचायत फंड से पुराने चापाकल में 5 सोलर संचालित जल मीनार लगाये गये है. इनमें से एक को छोड़ कर बाकी 11 जलापूर्ति योजनाओं का पानी पीने लायक नहीं है. ऐसे में बडाबांडी गांव में पानी की बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है. पेयजल समस्या के समाधान की दिशा में पहल करने की मांग की गयी. बडाबांडी मौजा में खेती के लिये सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं होने से किसानों को बारिश के पानी पर निर्भर रहना पड़ रहा है. खेती के लिये सिंचाई कुंआ, डिप बोरिंग, के साथ-साथ चाकीनदी में डैम बनाने की मांग की गयी. इसके अलावे बुरुबांडी में चबुतरा समेत चाकी नाला से सारना स्थल तक नाली बनाने व गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गयी है.

इसे भी पढ़ें

Viral Video : सिरमटोली फ्लाईओवर पर स्टंटबाजी के बाद अब सामने आया युवकों का डांस, देखते ही छूटेगी हंसी

ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर नहीं बनाएं जनता को बेवकूफ, झारखंड के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना

Success Story : सबर जनजाति के 45 परिवारों ने जंगल की गहराई से निकाली आत्मनिर्भरता की मीठी राह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel