Irfan Ansari On Smriti Irani: रांची-स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने झारखंड दौरे पर आयीं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे उन्हें बीजेपी नेता के रूप में नहीं, बल्कि टीवी सीरियल की हीरोइन के रूप में देखते हैं. इसमें आपकी भूमिका शानदार रही है. स्क्रिप्ट पढ़ने और संवाद अदायगी में आपकी महारत को सलाम है, लेकिन झारखंड की धरती पर बीजेपी सरकार की झूठी स्क्रिप्ट दोहराने की जरूरत नहीं है. यह धरती संघर्ष और हक की आवाज की धरती है. यहां अभिनय नहीं, हकीकत की बात होती है. बीजेपी की तिरंगा यात्रा मजाक नहीं तो और क्या है? कहने को यह पाकिस्तान पर जीत का जश्न है, लेकिन सच्चाई यह है कि अमेरिका के दबाव में केंद्र सरकार ने घुटने टेक दिए. फिर बीजेपी तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर गयी. झारखंड को बख्श दीजिए. ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर देश की भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाना बंद कीजिए. यहां की मिट्टी को राजनीति का रंगमंच समझने की भूल मत कीजिए.
राष्ट्रवाद के नाम पर भ्रम फैलाना बंद करे बीजेपी-इरफान अंसारी
मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जब देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक नफरत से त्रस्त है, तब आप लोग ‘राष्ट्रवाद’ के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं और उत्सव मना रहे हैं. यह घोर विडंबना है. आज सुबह अमेरिका से जो वीडियो आया, वो देखकर उनका कलेजा कांप गया. भारतीय बच्चों को अमेरिकी पुलिस जिस बर्बरता से लात-घूंसों से मार रही है, क्या वो मानवता है? क्या ये वही विकसित भारत है जिसकी डींगे बीजेपी हांकते नहीं थकती? एक मां-बाप के दिल पर क्या गुजरती होगी? जब उनका बेटा विदेशी जमीन पर पुलिस की क्रूरता का शिकार होता है, क्या आपने कभी सोचा है?
झारखंड के मंत्री ने स्मृति ईरानी से की ये मांग
झारखंड के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने स्मृति ईरानी से कहा कि आप झारखंड से वापस जाइए. अपने नेताओं से कहिए कि अमेरिका से बात करें, अपने नागरिकों की रक्षा करें, उन्हें वापस भारत लाएं. फिर आइए झारखंड और कीजिए प्रेस कॉन्फ्रेंस. इस समय झारखंड को आपकी स्क्रिप्टेड उपस्थिति की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: रांची में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गिनवाईं मोदी सरकार के 11 सालों की उपलब्धियां