25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गिनवाईं मोदी सरकार के 11 सालों की उपलब्धियां

Smriti Irani: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रांची में आज केंद्र सरकार की 11 सालों की उपलब्धियां गिनवाईं. इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड, जन-धन योजना और ऑपरेशन सिंदूर जैसी उपलब्धियों का जिक्र किया. स्मृति ईरानी रांची में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी.

Smriti Irani: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज रांची पहुंचीं हैं. यहां उन्होंने मोदी सरकार के 11 सालों की उपलब्धियां गिनवाईं. उन्होंने कहा कि इन उपलब्धियों से विपक्ष को भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिये. स्मृति ईरानी केवल एक वाक्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रख दिया. उन्होंने इन उपलब्धियों में आयुष्मान कार्ड से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक का जिक्र किया.

पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया

Smriti Irani Lists The Achievements Of Modi Government
Smriti irani lists the achievements of modi government

मीडिया के साथ बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “सुशासन के 11 साल गरीब कल्याण को समर्पित, किसान कल्याण को समर्पित, महिलाओं के उत्थान को समर्पित रहे हैं. भाजपा के कार्यकर्ता आज आनंदित मन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं.”

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन उपलब्धियों का किया जिक्र

इस दौरान स्मृति ईरानी ने केंद्र सरकार द्वारा 81 करोड़ नागरिकों तक अन्न पहुंचाने, 40 करोड़ भारतीयों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने, 50 करोड़ भारतीयों को जन-धन योजना से जोड़कर आर्थिक उन्नति में उनसे योगदान दिलवाने, 25 करोड़ भारतीयों को बहुआयामी गरीबी से उभारने और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता जैसी कई उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारे देश के लोकतांत्रिक इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश के कल्याण के लिए काम किया है. हम उनके सशक्त नेतृत्व के जारी रहने की प्रार्थना करते हैं.”

इसे भी पढ़ें देवघर में श्रावणी मेला की तैयारियां जोरों पर, नगर निगम ने इन 40 कामों के लिए फाइनल किया टेंडर

प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

बता दें कि इससे पूर्व स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 साल पूरा होने के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी भी उनके साथ मौजूद रहे. स्मृति ईरानी मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर रांची में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने आईं हैं.

इसे भी पढ़ें

रांची पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागत, इस कार्यक्रम में करेंगी शिरकत

एक्शन में रिम्स निदेशक, रेडियोलॉजी जांच के लिए नयी मशीनें लगाने का निर्देश, जानिये क्यों हुए नाराज

बरसात में होने वाली दिक्कतों पर सीएम हेमंत सोरेन गंभीर, नगर विकास सचिव को दिया ये आदेश

Rupali Das
Rupali Das
Content Writer at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel