Smriti Irani: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज रांची पहुंचीं हैं. यहां उन्होंने मोदी सरकार के 11 सालों की उपलब्धियां गिनवाईं. उन्होंने कहा कि इन उपलब्धियों से विपक्ष को भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिये. स्मृति ईरानी केवल एक वाक्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रख दिया. उन्होंने इन उपलब्धियों में आयुष्मान कार्ड से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक का जिक्र किया.
पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया

मीडिया के साथ बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “सुशासन के 11 साल गरीब कल्याण को समर्पित, किसान कल्याण को समर्पित, महिलाओं के उत्थान को समर्पित रहे हैं. भाजपा के कार्यकर्ता आज आनंदित मन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं.”
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इन उपलब्धियों का किया जिक्र
इस दौरान स्मृति ईरानी ने केंद्र सरकार द्वारा 81 करोड़ नागरिकों तक अन्न पहुंचाने, 40 करोड़ भारतीयों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने, 50 करोड़ भारतीयों को जन-धन योजना से जोड़कर आर्थिक उन्नति में उनसे योगदान दिलवाने, 25 करोड़ भारतीयों को बहुआयामी गरीबी से उभारने और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता जैसी कई उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारे देश के लोकतांत्रिक इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश के कल्याण के लिए काम किया है. हम उनके सशक्त नेतृत्व के जारी रहने की प्रार्थना करते हैं.”
इसे भी पढ़ें देवघर में श्रावणी मेला की तैयारियां जोरों पर, नगर निगम ने इन 40 कामों के लिए फाइनल किया टेंडर
प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
बता दें कि इससे पूर्व स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 साल पूरा होने के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी भी उनके साथ मौजूद रहे. स्मृति ईरानी मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर रांची में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने आईं हैं.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाली लोककल्याणकारी केंद्र सरकार के 11 साल पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती @smritiirani जी ने किया।@BJP4India @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/Zy0PfCpVxJ
— Office of Babulal Marandi (@babulalmarandi) June 10, 2025
इसे भी पढ़ें
एक्शन में रिम्स निदेशक, रेडियोलॉजी जांच के लिए नयी मशीनें लगाने का निर्देश, जानिये क्यों हुए नाराज
बरसात में होने वाली दिक्कतों पर सीएम हेमंत सोरेन गंभीर, नगर विकास सचिव को दिया ये आदेश