बड़ाबांबो . खूंटपानी प्रखंड के पांड्राशाली ओपी क्षेत्र में रविवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान खरसावां की कृष्णापुर पंचायत स्थित पोटोबेड़ा गांव निवासी रतन स्वांई (45) के रूप में हुई. घटना चाचा गांव के समीप हुई. सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. पांड्राशाली ओपी प्रभारी मृणाल कुमार के अनुसार, प्राथमिक जांच में हत्या का मामला लगता है. मृतक के गले में बेल्ट के निशान मिले हैं. पुलिस को संदेह है कि अपराधियों ने रतन स्वांई की गला दबाकर हत्या की है. घटनास्थल पर आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा व मृणाल कुमार टीम के साथ पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेजा है. पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए हर संभावित पहलु की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी. आरोपी या संदिग्धों की तलाश के लिए स्थानीय स्तर पर छानबीन और जांच की प्रक्रिया जारी है. दोस्तों के साथ निकला था रतन : रविवार की सुबह गांव के कुछ किसान खेतों में काम करने जा रहे थे. उसी क्रम में उनकी नजर खेत के पास पड़े शव पर गयी. इसके पश्चात लोगों ने ओपी पुलिस को इसकी सूचना दी. ओपी प्रभारी मृणाल कुमार ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. बताया जाता है कि रतन शनिवार को अपने दोस्तों के साथ बाहर निकला था. इसके बाद रात में घर नहीं लौटा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

