13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खरसावां में बड़ा हादसा! घर की दीवार गिरने से दबकर बच्ची की मौत, गांव में पसरा मातम

Kharsawan News: खरसावां के गोलमायसाई टोला में कल बुधवार की देर रात अचानक मिट्टी के घर की दीवार गिर गयी, जिसमें दबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है.

Kharsawan News | खरसावां, शचींद्र दाश: खरसावां के आमदा ओपी क्षेत्र के कृष्णापुर पंचायत के गोलमायसाई टोला में कल बुधवार की देर रात अचानक घर की दीवार गिर गयी. इस हादसे में एक 3 साल की मासूम बच्ची श्रद्धा नापित की दबकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार श्रद्धा अपनी मां के साथ मिट्टी के घर में सोयी हुई थी. हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मां को हल्की चोटें आयी है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देर रात 1 बजे हुआ दर्दनाक हादसा

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल बुधवार की रात श्रद्धा अपनी मां पूजा नापित के साथ पुराने मिट्टी के घर में सोयी हुई थी. इसी दौरान देर रात करीब 1 बजे अचानक घर की दीवार गिर गयी, जिसके नीचे दबने से मासूम बच्ची की मौत हो गयी. जबकि उसकी मां पूजा नापित को हल्की चोट लगी है. हादसे के वक्त बच्ची के पिता आनंद नापित घर में नहीं थे. वह किसी रिश्तेदार के घर गये हुए थे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

Image 221
मौके पर पहुंचे आमदा ओपी प्रभारी

आज गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. इधर विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप, पूर्व मुखिया दशरथ सोय, चिंतामणि महतो, पंचायत सदस्य रामलाल महतो, केशवलाल महतो भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप ने परिजनों से मिल कर ढाढस बंधाया.

पुराने मिट्टी के घर में रह रहा था परिवार

बारिश व नमी के कारण मिट्टी के कच्चे मकान का निचला हिस्सा गिला हो गया था. इसी कारण घर का दीवार गिर गया और हादसे में बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची के पिता आनंद नापित के नाम सरकार के आवास योजना के तहत एक आवास स्वीकृत किया गया है. आवास का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी कारण परिवार पुराने मिट्टी के घर में रह रहे थे. घटना के बाद पूरे गोलमायसाई गांव में शोक का माहौल है.

इसे भी पढ़ें

आज रांची आयेंगे CDS अनिल चौहान, कल से शुरू होगा तीन दिवसीय डिफेंस एक्सपो

झारखंड की जनसंख्या: बीते 1 दशक में बढ़ी करीब 69 लाख लोगों की आबादी, लातेहार और रांची में सबसे अधिक, देखिए रिपोर्ट

झारखंड के इन सरकारी स्कूलों में तड़ित चालक नहीं, 40 हजार बच्चों की जोखिम में जान, बारिश में डरा रहा वज्रपात

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel