सरायकेला. सरायकेला प्रखंड के बड़बिल कला केंद्र भवन में मंगलवार को चार योजनाओं का विधायक चंपाई सोरेन व जिला परिषद अध्यक्ष जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने शिलान्यास किया. बडबिल गांव के आदिवासी कला केंद्र का 94.48 लाख रुपये से आधुनिकीकरण किया जायेगा. वहीं विधायक निधि से हेंसा, लेंगाडीह में सोलर जलमीनार व हाड़ुवा नायक टोला में पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया. तीनों योजनाओं पर 20 लाख रुपये खर्च होंगे. आदिवासी कलाकेंद्र को एक साल में पूरा किया जायेगा.
वातानुकूलित होगा हॉल: शिलान्यास के बाद पूर्व सीएम सह विधायक चंपाई सोरेन ने कहा कि बडबिल गांव में आदिवासी कला केंद्र भवन का आधुनिकीकरण किया जाएगा. इसकी चहारदीवारी से लेकर एयर कंडीशनर युक्त हॉल का निर्माण किया जाएगा. ताकि आदिवासी समाज बैठक कर अपनी कला के साथ संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन कर सके. पूर्व सीएम ने कहा कि भाषा-संस्कृति ही हमारी पहचान है, इसे बचाने का दायित्व हम सभी पर है. अब इस केंद्र में डायनिंग, एसीयुक्त कमरा सहित अन्य कार्य किये जायेंगे, ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है