IED Bomb: खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश-सरायकेला-खरसावां जिले के दलभंगा ओपी (कुचाई थाना) के सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चला कर 44 आईईडी बम बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी क्षेत्र के सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्र में विस्फोटक छिपाकर रखा गया है. इस सूचना पर सरायकेला- खरसावां पुलिस, चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा नीले रंग के प्लास्टिक कंटेनर में छिपा कर रखे 44 आईईडी बम (44.5 किग्रा के आईईडी) बरामद किया गया. कंटेनर के भीतर 1.5 किलो के 15 आईईडी बम, एक किलो वजन के 15 आईईडी बम और 500 ग्राम के 14 आईईडी बम मिले.
काफी दूर तक सुनाई दी विस्फोट की गूंज
सुरक्षा के मद्देनजर बम निरोधक दस्ते की मदद से सभी आईईडी बम को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. जंगल में इन विस्फोटकों को नष्ट करने के दौरान जोरदार धमाका हुआ. इस विस्फोट की गूंज काफी दूर तक सुनाई दी और पूरा क्षेत्र धुआं-धुआं हो गया. जिस स्थान पर आईईडी बम मिले, वह पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले का सीमावर्ती क्षेत्र है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में आसमान से बरसी मौत, धनरोपनी कर रहीं एक ही परिवार की तीन महिलाओं ने तोड़ा दम
नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गये थे विस्फोटक
जिला पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुछ वर्ष पहले ही सुरक्षा बलों के अभियान को रोकने तथा क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा इन विस्फोटकों को छिपा कर रखा गया था. पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: थाईलैंड में बिखरी छऊ की छटा, झूमे विदेशी दर्शक, महिषासुर मर्दिनी पर नृत्य कर कलाकारों ने मोहा मन
ये भी पढ़ें: Triple Murder: झारखंड में ट्रिपल मर्डर से दहशत, एक ही परिवार के तीन लोगों को बेरहमी से मार डाला, एक अरेस्ट

